Sadar MLA Iqbal Mahmood Supports Mamata Banerjee Calls Her Unbeatable ममता बनर्जी का कोई काट नहीं, वह बंगाल की चहेती नेता : इकबाल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSadar MLA Iqbal Mahmood Supports Mamata Banerjee Calls Her Unbeatable

ममता बनर्जी का कोई काट नहीं, वह बंगाल की चहेती नेता : इकबाल

Sambhal News - सदर सपा विधायक इकबाल महमूद ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि वह बंगाल की सबसे प्रिय नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए और ममता की राजनीतिक ताकत की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
ममता बनर्जी का कोई काट नहीं, वह बंगाल की चहेती नेता : इकबाल

सदर सपा विधायक इकबाल महमूद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में कहा कि ममता बनर्जी की कोई काट नहीं है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह बंगाल की चहेती नेता हैं। विधायक महमूद ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ममता को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह शेरनी की तरह डटी रहीं और अपनी स्थिति बनाए रखी। उन्होंने ममता की कड़ी राजनीतिक ताकत का समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ममता ने बीजेपी को पराजित कर सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। विधायक ने भाजपा पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि बीजेपी ने जनता से किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने में माहिर है, लेकिन ममता बनर्जी देश की प्रख्यात नेता हैं और उन्हें हराना नामुमकिन है। विधायक ने वक्फ बोर्ड के मामले पर मुस्लिम समाज से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है, जहाँ न्याय मिलेगा। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संविधान का हवाला देते हुए विश्वास जताया कि मुस्लिम समाज को न्याय मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।