बस ने मारी बाइक में ठोकर, चालक जख्मी
दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर बुधवार सुबह एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक राहुल कुमार को गंभीर चोटें आईं लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उसका सिर सुरक्षित रहा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा...

दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर बुधवार की सुबह पटना जा रही बस ने बाइक की ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक बस के नीचे आ गयी और बाइक सवार युवक बस से टक्कर से दूर जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने जख्मी बाइक सवार सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के भाउर निवासी युवक राहुल कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया।
हेलमेट पहने होने के कारण बाइक सवार का सिर सुरक्षित था, जबकि शरीर के कई अंगों से खून का रिसाव हो रहा था। चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियतम प्रियदर्शी के नेतृत्व में युवक का उपचार शुरू हुआ। जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि युवक सुरक्षित है। जगह-जगह शरीर के अंगों पर खरोंच ही आया है। युवक ने बताया कि वह दरभंगा से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही तेलिया पोखर के पास सिंहवाड़ा की ओर मुड़ने लगा कि पीछे से तेज गिरफ्तार से आ रही बस बस ने ठोकर मार दी। नीलकमल लिखी बस को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।