निर्दोश सैलानियों की मौत के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से अधिक निर्दोष सैलानियों की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है। मुंगेर में रेडक्रास सोसाइटी और मुंगेर सेवा मंच ने शांति सभा का आयोजन किया, जिसमें नेताओं...

मुंगेर, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 से अधिक निर्दोष सैलानियों की क्रूर हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में बुधवार की शाम रेडक्रास सोसाइटी एव मुंगेर सेवा मंच ने विजय चौक पर शांति सभा का आयोजन किया। इसमें सदस्यों और शहर के नागरिकों ने भाग लिया। मौके पर रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश ने इसे पाकिस्तान की नापाक हरकत बतायी। उ्रन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में इस घटना को अंजाम दिया गया, उन्होंने इस आमानवीय कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की। मुंगेर सेवा मंच एवं विजय चौक प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय बबलू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश को इज़राइल की नीति अपनानी होगी। पाकिस्तान को उसके हर आतंकी कृत्य का सटीक जवाब देना होगा। हम सरकार के साथ हैं और खून के एक-एक कतरे का हिसाब लेंगे।
उन्होंने कहा कि ये हमला सिर्फ सैलानियों पर नहीं, पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है। मुंगेर का हर नागरिक, हर राष्ट्रभक्त, इस घड़ी में अपने देश के साथ खड़ा है। मौक पर विधायक प्रणव यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, संतोष पोद्दार ,मुंगेर सेवा मंच के कोषाध्यक्ष प्रेम वर्मा उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे एवं कौशल किशोर पाठक ने भी लोगों को संबोधित करते हुए भारत सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। इस कार्यक्रम को सनत कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार शिवदयाल यादव अधिवक्ता पीके जोशी ने सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।