मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Rampur News - थाना स्वार क्षेत्र में पुलिस ने गोवध मामले की जांच के दौरान मुठभेड़ में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश घायल हुआ और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से कई हथियार और सामग्री...

थाना स्वार क्षेत्र में गोवध के एक मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे को थाने लाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। बीते मंगलवार को नैया नदी की झाड़ियों से गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के बाद थाना स्वार में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला को सौंपी गई थी।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दूंदावाला नरपतनगर निवासी इमरान पुत्र अबरार और मुर्तजा पुत्र बब्बू इस वारदात में शामिल थे। एक जानकारी के आधार पर पुलिस ने पीपलसाना से रतनपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर दबिश दी। घेराबंदी होते देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में इमरान घायल हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, जिंदा कारतूस, एक खोखा, कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक गंडासा, लकड़ी का गट्ठा, प्लास्टिक की बोरी, काली पॉलीथीन, रस्सी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सामान पशु वध में प्रयुक्त होने की आशंका है।
घायल को अस्पताल भेजा गया है जबकि मुर्तजा को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।