Meeting on School Fee Hike Prohibition in Bokaro Strict Guidelines Issued जिले के निजी स्कूल 2 साल तक फीस में नहीं कर सकेंगे बढ़ोत्तरी , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMeeting on School Fee Hike Prohibition in Bokaro Strict Guidelines Issued

जिले के निजी स्कूल 2 साल तक फीस में नहीं कर सकेंगे बढ़ोत्तरी

एसडीओ चास व अभिभावक संघ के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णयजिले के निजी स्कूल 2 साल तक फीस में नहीं कर सकेंगे बढ़ोत्तरीजिले के निजी स्कूल 2 साल तक फीस

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
जिले के निजी स्कूल 2 साल तक फीस में नहीं कर सकेंगे बढ़ोत्तरी

जिले के निजी स्कूलों की ओर से फीस बढ़ोतरी नहीं करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अभिभावक संध व निजी स्कूल प्रतिनिधि के साथ बुधवार को बोकारो समाहरणालय में बैठक हुई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सख्त निर्देश दिया कि शिक्षा अधिनियम 2017 के तहत सभी निजी स्कूल तीन साल तक बुक परिवर्तन नही करेंगे। साथ ही 2 साल तक स्कूल फीस में भी बढ़ोत्तरी नही करेंगे। इसके अतिरिक्त किताबें सभी दुकानों में मिलनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि बुक स्टालो की जांच की जाएगी ताकि पता चले कि सभी स्कूलों में निजी स्कूलों का बुक उपलब्ध है कि नही। नए साल की फीस की बढ़ोतरी पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा पिछले 2 साल की खर्च कार्यालय में जमा करें ताकि जांच से मालूम कि जाएगी कि इस साल की जो फीस बढ़ोतरी हुई वह जरूरी है या नही। इसका निर्णय जिला जांच समिति करेंगी। जिसकी बैठक सभी स्कूलों की बैठक और दो साल की आय व्यय देने के बाद होगी। जबकि कल डीपीएस बोकारो, संत जेवियर्स, चिन्मया स्कूल को 2 साल का आय व्यय की कॉपी जमा करने को कहा गया है। कल एमजीएम स्कूल, पेंटीकोस्टल स्कूल, डीएवी स्कूल के साथ बैठक होगी। बैठक में महेंद्र राय, राकेश मधु, नीरज पटेल, अनूप कुमार पांडेय, हरि ओम,अजित ठाकुर ,आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।