बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस सेलेक्शन
चित्र परिचय:27: कैंपस सेलेक्शन में शामिल छात्रविज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस सेलेक्शनविज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस सेलेक्शनविज्ञापन-बिर

बिरसा विकास आईटीआई में बुधवार को एलएंटी सीएसटीआई की ओर से कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। उद्घाटन कंपनी असिस्टेंट मेनेजर अरुण शेट्टी, केंद्र संचालक शैलेश कुमार, प्राचार्य शीला कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। संचालक शैलेश कुमार ने कहा संस्थान अब तक सैकड़ों युवाओं को कैंपस के जरिये नियोजन प्रदान कर चुका है। संस्थान के प्राचार्य शीला कुमारी ने कहा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को अनुदेशक के माध्यम से बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाता है। कैंपस में 34 इलेक्टीशियन, 23. फीटर पद के लिए युवकों का चयन अंतिम प्रक्रिया के बाद किया गया। कैम्पस प्रकिया में लगभग 173 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मौके पर सुनील कुमार साहु,शशिकांत सुमन, रवि कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।