मैजिक वाहन से बिहार तस्करी को जा रही तीन गोवंश बरामद
Chandauli News - लिस टीम ने चेकिंग में तीन तस्करों को भी किया गिरफ्तार मैजिक वाहन से बिहार तस्करी को जा रही तीन गोवंश बरामद मैजिक वाहन से बिहार तस्करी को जा रही तीन ग

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने कोडरियां मार्ग के पास चेकिंग के दौरान मैजिक वाहन से बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रही तीन गोवंश बरामद किया। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में गौतस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस बीच मंगलवार की रात पौने 12 बजे के करीब उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव और रावेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मैजिक वाहन में गोवंश लादकर नसीरपुर से कोडरिया के रास्ते सकलडीहा रोड होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। इसपर पुलिस टीम कोडरिया रोड पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक मैजिक गाड़ी बिछिया से कोडरिया की तरफ आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को खड़ा कर खेत में भागने लगा। इसपर पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। हीं गाड़ी में बैठे दो अन्य को भी धर दबोचा। वाहन की तलाशी लेने पर क्रुरता पूर्व बांधी गयी तीन गाय मिली। पकड़े गए तस्कर सैयदराजा थाने के जेवरी निवासी सुनील प्रजापति, आनन्द यादव और सूरज प्रजापित ने पूछताछ में बताया कि गायों को कम संख्या में किसी प्रकार बार्डर पार कराने का प्रयास करते हैं। यहां से बिहार में ले जाकर बेच देते हैं। वहां से ट्रक एवं कन्टेनरों में भरकर पश्चिम बंगाल पण्डुआ भेजा जाता है। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।