एमबीपीजी और महिला कॉलेज में फिर क्लस्टर मोड की तैयारी
- उच्च शिक्षा निदेशक ने दोनों कॉलेजों से मांगा हैं प्रस्ताव उच्च शिक्षा: हल्द्वानी,

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज और इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय को एक बार फिर क्लस्टर मोड में संचालित करने की कवायद शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस मामले पत्र भेजा है। एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत एमबीपीजी कॉलेज में कला और विज्ञान संकाय, जबकि महिला महाविद्यालय में वाणिज्य, बीबीए और बीसीए संकाय संचालित करने की तैयारी है। हालांकि पहले गौलापार डिग्री कॉलेज भी योजना में शामिल था। अबकी गौलापार कॉलेज का नाम इसमें शामिल नहीं है।
बीते साल इस तरह के प्रस्ताव पर छात्र-छात्राओं ने कड़ा विरोध किया था। इसके बाद योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। छात्रों के आक्रोश के चलते शासन को पीछे हटना पड़ा। अब उच्च शिक्षा निदेशालय इस ओर फिर कदम बढ़ा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.अंजू अग्रवाल की ओर एमबीपीजी कॉजेल और महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के उच्च शिक्षा संस्थानों के निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया कि दोनों कॉलेजों में छात्रों की संख्या, उपलब्ध भूमि और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए एमबी कॉलेज में विज्ञान और कला वर्ग के विषयों का संचालन एवं महिला कॉलेज हल्द्वानी को छात्रों के लिए खोलते हुए वाणिज्य संकाय संचालित किए जाने की तत्काल आवश्यकता है।
इनका कहना:
महिला कॉलेज और एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य से प्रस्ताव मांगा गया है। अभी प्रस्ताव आया नहीं है।
प्रो.अंजू अग्रवाल,निदेशक उच्च शिक्षा
कोट
महिला और एमबीपीजी कॉलेज के संचालन को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जानकारी मांगी गई है। अभी ये जानकारी दी नहीं गई है।
डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।