Under 19 Cricket League to Start in Ranikhet on April 28 रानीखेत में अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग 28 अप्रैल से, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUnder 19 Cricket League to Start in Ranikhet on April 28

रानीखेत में अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग 28 अप्रैल से

रानीखेत में 28 अप्रैल से अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग शुरू होगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट के अनुसार, आठ क्लब इस लीग में भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 24 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
रानीखेत में अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग 28 अप्रैल से

रानीखेत । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग 28 अप्रैल से शुरू होगी। एसोसिशन के उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अंतर्गत आठ क्लब पंजीकृत है, जो लीग में प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग करने वाले क्लब एवं खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। लीग में एक सितंबर 2006 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक अन्य क्लब एसोसिएशन कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत में सम्पर्क कर सकता है। खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा पासपोर्ट, तीन साल के शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं नवीनतम फ़ोटो देना अनिवार्य होगा। लीग प्रदर्शन के आधार पर ही जिले टीम का चयन किया जायेगा। चयनित टीम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतर- जनपदीय क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करेगी। जिला लीग के सभी मैच रानीखेत के नर सिंह ग्राउंड में खेले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।