Firing Simulator Lab Opens at MNIT for NCC Cadets in Prayagraj एमएनएनआईटी में खुला फायरिंग सिम्युलेटर लैब, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFiring Simulator Lab Opens at MNIT for NCC Cadets in Prayagraj

एमएनएनआईटी में खुला फायरिंग सिम्युलेटर लैब

Prayagraj News - प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में फायरिंग सिम्युलेटर लैब का उद्घाटन किया गया है। यह एनसीसी कैडेटों के लिए सुरक्षा, लागत में कमी और अभ्यास की सुविधा प्रदान करेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
एमएनएनआईटी में खुला फायरिंग सिम्युलेटर लैब

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के परिसर स्थित-1 कॉम्पोजिट ट्रेनिंग रेजीमेंट (सीटीआर) में फायरिंग सिम्युलेटर लैब खोल दिया गया है। यह फायरिंग सिम्युलेटर प्रयागराज ग्रुप के एनसीसी कैडेटों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इसमें प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा में वृद्धि, लागत में कमी और विविध परिस्थितियों में अभ्यास की सुविधा उपलब्ध होगी। वह भी वास्तविक गोला-बारूद या वास्तविक फील्ड में गए बिना। प्रस्तावित अंतर-ग्रुप फायरिंग प्रतियोगिता जून 2025 में आयोजित की जाएगी। प्रयागराज ग्रुप के श्रेष्ठ निशानेबाजों को 17 यूपी बटालियन के एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा, डॉ दिव्या कुमार, प्रो. प्रीतम सिंह, प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. नरेश कुमार, विकास श्रीवास्तव, योगेश कुमार शुक्ला एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कांडी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।