UP Bulandshahr Wife returned after Man Commit Suicide due to in laws beating मिल नहीं रही थी पत्नी, परेशान पति ने दी जान; मौत की खबर सुनकर वापस लौटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bulandshahr Wife returned after Man Commit Suicide due to in laws beating

मिल नहीं रही थी पत्नी, परेशान पति ने दी जान; मौत की खबर सुनकर वापस लौटी

यूपी के बुलंदशहर में एक शख्स ने पत्नी के लापता होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पति के जान देने की खबर सुनकर पत्नी वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि ससुरालियों के पीटने और पत्नी के लापता होने से आहत होकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

Srishti Kunj संवाददाता, बुलंदशहरThu, 24 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
मिल नहीं रही थी पत्नी, परेशान पति ने दी जान; मौत की खबर सुनकर वापस लौटी

यूपी के बुलंदशहर में एक शख्स ने पत्नी के लापता होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पति के जान देने की खबर सुनकर पत्नी वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि ससुरालियों के पीटने और पत्नी के लापता होने से आहत होकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने महिला और उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला बुलंदशहर में जहांगीराबाद के मोहल्ला पाठक कस्बा नई बस्ती का है। सुरेंद्र पुत्र रामवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके भाई गजेंद्र (30 वर्ष) मजदूरी करता था। गृह क्लेश के बाद उसकी पत्नी नीलम लापता हो गई थी। गजेंद्र ने जहांगीराबाद पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। आरोप है कि महिला के मायके वाले उसे धमकी देकर टॉर्चर करने लगे। जिससे वह परेशान चल रहा था। मृतक की पत्नी नीलम के गायब होने से दो दिन पहले उसके भाई गेंदा पुत्र सोरन, कंचन, छोटे लाल पुत्र सोरन और सोरन ने घर जाकर गजेंद्र के साथ मारपीट की थी।

ये भी पढ़ें:दो शादी कर चुका युवक, दोनों रहतीं पास, पहली ने पति के सामने करवाया दूसरी का रेप

आरोप है कि नीलम ने भी अपने भाई और पिता का साथ दिया था। इसके बाद नीलम संदिग्ध हालत में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। मारपीट और पत्नी के लापता होने से गजेंद्र काफी परेशान चल रहा था। पुलिस के मुताबिक युवक ने इसी बात से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक गजेंद्र की मौत की खबर लगने के लापता हुई उसकी पत्नी नीलम भी आ गई।

प्रभारी निरीक्षक, रामफल सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवक ने पत्नी के लापता होने से आहत होकर जहर खाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।