RBSE 9th, 11th Exam 2025 dates : राजस्थान बोर्ड 9वीं 11वीं परीक्षा आज से, देखें टाइम टेबल
RBSE 9th, 11th Exam 2025: राजस्थान में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा आज 24 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। एडमिट कार्ड स्कूलों ने स्टूडेंट्स को वितरित कर दिए हैं।

RBSE 9th, 11th Exam 2025: राजस्थान में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा आज 24 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रश्न पत्र थानों में कड़ी निगरानी में रखे जाएंगे। परीक्षा तिथि से पहले प्रश्न पत्र जिला स्तर तक पहुंचा दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें ब्लॉक स्तर तक परीक्षा तिथि से दो दिन पहले भेजा जाएगा। प्रश्न पत्रों के पैकेट परीक्षा से पहले नहीं खोले जाएंगे। राज्य में पढ़ने वाले करीब 21 लाख छात्र और छात्राएं इसमें हिस्सा लेंगे। विषयवार परीक्षाएं दो पारियों में होंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 24 अप्रैल से 8 मई के बीच होंगी। 9वीं की परीक्षाएं 5 मई को जबकि 11वीं की परीक्षाएं 8 मई को खत्म होंगी।
9वीं कक्षा का टाइम टेबल ( Rajasthan Class 9th Time Table 2025 )
क्र.सं. परीक्षा तिथि पारी विषय (कक्षा 9)
1 24 अप्रैल 2025 दूसरी सूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय
2 25 अप्रैल 2025 दूसरी राजस्थानी की शौर्य परंपरा
3 26 अप्रैल 2025 दूसरी अंग्रेजी
4 28 अप्रैल 2025 पहली विज्ञान
5 30 अप्रैल 2025 पहली हिंदी
6 01 मई 2025 पहली सामाजिक विज्ञान
7 02 मई 2025 पहली स्वास्थ्य शिक्षा
8 03 मई 2025 पहली पंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी
9 05 मई 2025 पहली गणित
राजस्थान की 11वीं कक्षा का टाइम टेबल ( Rajasthan Class 11th Time Table 2025 )
1 24 अप्रैल 2025 दूसरी आज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास
2 25 अप्रैल 2025 दूसरी कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान / राजनीति विज्ञान /टंकण- अंग्रेजी
3 26 अप्रैल 2025 दूसरी अंग्रेज़ी अनिवार्य
4 28 अप्रैल 2025 पहली हिंदी
5 28 अप्रैल 2025 दूसरी अर्थशास्त्र
6 30 अप्रैल 2025 पहली हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/भौतिक विज्ञान/
लेखाशास्त्र/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य
7 30 अप्रैल 2025 दूसरी लोक प्रशासन
8 01 मई 2025 पहली कृषि रसायन / रसायन विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन / इतिहास
9 02 मई 2025 पहली गृह विज्ञान
10 03 मई 2025 पहली ऐच्छिक गणित
11 03 मई 2025 दूसरी भूगोल
12 05 मई 2025 पहली संस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान
13 05 मई 2025 दूसरी चित्रकला / टंकण- हिन्दी
14 06 मई 2025 पहली समाजशास्त्र
15 07 मई 2025 पहली कंप्यूटर विज्ञान
16 08 मई 2025 पहली अंग्रेजी साहित्य