Protests Erupt in Meerut Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam मेरठ : पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू समाज उतरा मेरठ की सड़कों पर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsProtests Erupt in Meerut Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

मेरठ : पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू समाज उतरा मेरठ की सड़कों पर

Meerut News - पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मेरठ में विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आबूलेन बाजार बंद कराया और बेगमपुल चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 24 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू समाज उतरा मेरठ की सड़कों पर

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मेरठ में सड़कों पर उतरे। सबसे पहले सुबह के समय आबूलेन बाजार को बंद कराया। इस दौरान हल्की नोंकझोंक भी हुई। उसके बाद पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी करते हुए लोग बेगमपुल (भारत माता) चौराहे पर पहुंचे। चौराहे को जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बेगमपुल चौराहे पर ही आतंकवाद का पुतला फूंका, साथ ही मानव शृंखला बनाकर बेगमपुल चौराहे को जाम कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने गुरुवार को बेगमपुल चौराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन का ऐलान किया था। सुबह से ही कार्यकर्ता बेगमपुल पर पहुंच गए। सबसे पहले आबूलेन बाजार को ही खुलने नहीं दिया। दुकानों के सामने जाकर बंद कराने की कोशिश की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए बेगमपुल चौराहे पर पहुंच गए। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद आतंकवाद का पुतला फूंका। चौराहे को जाम करने को लेकर पुलिस से जमकर नोंकझोंक हो गई। पुलिस अधिकारी समझाते रहे कि बेगमपुल जाम होगा तो दिल्ली तक जाम लग जाएगा। लोगों ने एक नहीं सुनी। मानव श्रृंखला बनाकर बेगमपुल चौराहे को जाम कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।