बागपत रेपकांड: दो शादी कर चुका युवक, दोनों बीवी रहतीं पास, पहली ने पति के सामने करवाया दूसरी का रेप
यूपी के बागपत में हाईवे पर कार सवार दंपति का अपहरण करके पति के सामने महिला से रेप किया गया। वारदात दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुई। मामले में तीन आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।

यूपी के बागपत में हाईवे पर कार सवार दंपति का अपहरण करके पति के सामने महिला से रेप किया गया। वारदात दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुई। मामले में तीन आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। इस घटना में पीड़िता के पति की पहली पत्नी पर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति की पहले भी शादी हुई है और आरोप है कि पहली पत्नी ने ये घटना करवाई है।
दो पत्नियों के विवाद में घटना
घायल पति की दो पत्नियों है। दोनों उसके पास ही रहती हैं। दूसरी शादी को लेकर पहली पत्नी और उसके बीच विवाद बना हुआ है। आरोप है कि इसी विवाद में उसने अपने भाइयों से यह घटना कराई है।
ऑडियो परिजनों को भेजी
जिस समय पति-पत्नी की कार को घेरा गया तभी उन्होंने मोबाइल फोन पर ऑडियो रिकार्डिंग की और उसे परिजनों के फोन पर भेज दिया ऑडियो में दोनों दहशत में चिल्लाते हुए और जान बचाने की गुहार लगाते सुनाई दे रहे हैं। परिजनों को जैसे ही ऑडियो मिली वे तुरंत ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना देकर मौके से उन्होंने पति-पत्नी को बरामद कराने और आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग किया
कोतवाली प्रभारी खेकडा, कैलाश चंद ने इस बारे में कहा कि पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने तहरीर में रेप का आरोप लगाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में मामला रेप का नहीं, दो पक्षों के बीच मारपीट का सामने आ रहा है।
एएसपी बागपत, एनपी सिंह ने कहा कि युवक के दूसरी महिला से संबंध बने हुए बताए जा रहे है। मंगलवार की रात युवक के सालों ने अपने जीजा को दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया था। जिसके बाद उन्होंने उनकी पिटाई। महिला ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।