Moradabad Municipal Corporation Launches Demolition Drive Against Illegal Encroachments विरोध के बीच स्टेशन रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMoradabad Municipal Corporation Launches Demolition Drive Against Illegal Encroachments

विरोध के बीच स्टेशन रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर

Moradabad News - मुरादाबाद में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। तीन घंटे तक चले इस अभियान में ढाबा, खोखा और पार्किंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमणकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
विरोध के बीच स्टेशन रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर

मुरादाबाद। गुरुवार सुबह नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर स्टेशन रोड पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। करीब तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान विरोध के बीच निगम ने ढाबा, खोखा, पार्किंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पार्किंग चलाने वाले युवक से अपर नगर आयुक्त की जमकर नोकझोंक भी हुई। मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के तीखे तेवरों के चलते विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। वह खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई करेंगे। शुरुआत स्टेशन रोड स्थित निगम के रैन बसेरा के पास हुई। यहां लंबे समय से अवैध रूप से पार्किंग व दुकानें संचालित की जा रही थीं। रहमानुलहक ने निगम टीम के समक्ष जबरदस्त विरोध भी जताया। पूरे परिसर की रजिस्ट्री होने की भी बात कही। कागज भी निगम अधिकारियों के सामने पेश किए, मगर अधिकारियों ने अतिक्रमण को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर के पास पंजाबी ढाबे को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया गया। यहां भी ढाबा मालिक जसविंदर सिंह के द्वारा भी विरोध किया गया। बताया कि 50 साल से ढाबा संचालित होता चला आ रहा है। आरोप है कि बिना किसी नोटिस के नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की है। निगम ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।