Tragic Death on Roadside Man Identified as Indrajeet Sharma आधी रात सड़क किनारे शव मिलने से रामपुर कारखाना में हड़कंप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Death on Roadside Man Identified as Indrajeet Sharma

आधी रात सड़क किनारे शव मिलने से रामपुर कारखाना में हड़कंप

Deoria News - बुधवार की रात को रामपुर कारखाना के पास सड़क किनारे इंद्रजीत शर्मा (40) का शव मिला। वह ई-रिक्शा से घर लौटते समय अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर गए। पुलिस ने शव की पहचान आधार कार्ड और मोबाइल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात सड़क किनारे शव मिलने से रामपुर कारखाना में हड़कंप

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुधवार की आधी रात को सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल से पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी।

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली स्थित मुंडेरा उपाध्याय निवासी इंद्रजीत शर्मा (40) किसी कार्य वश बुधवार को देवरिया गया था। देर रात वह ई-रिक्शा से घर वापस लौट रहा था। आसपास के लोगों के मुताबिक अभी वह देवरिया हाटा मार्ग के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित परसौना गांव के पास पहुंचा था कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी महसूस होने के चलते वह ई रिक्शा से उतर गया।

आधी रात होने के चलते आसपास कोई दुकान नहीं खुली थी और न ही सड़क पर कोई दिखाई दे रहा था। रात में ही सड़क किनारे पड़े पड़े इंद्रजीत की मौत हो गई। सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना किसी ने इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और मोबाइल के माध्यम से घर वालों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात को ही मोर्चरी में रखवा दिया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि तबीयत खराब होने के चलते युवक की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।