World Book Day Celebrated at DBMS College with Shakespeare Performances and Debates डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWorld Book Day Celebrated at DBMS College with Shakespeare Performances and Debates

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। छात्रों ने शेक्सपियर के नाटक का अभिनय किया और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पार्थो बनर्जी ने शेक्सपियर के महत्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन

कदमा स्थित डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम एवम् तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने शेक्सपियर के प्रसिद्ध सौनेट और नाटक जुलियस सीजर और मर्चेंट ऑफ वेनिस के एक दृश्य का जबरदस्त अभिनय प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम लिटरेरी क्लब की अध्यक्ष डॉ मोनिका उप्पल और डॉ मीनाक्षी चौधरी द्वारा आयोजित किया गया था। मुद्रित पुस्तकें और ई पुस्तकों पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि श्रीनाथ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पार्थो बनर्जी ने शेक्सपियर दिवस के महत्व को बताया। उन्होने दो सभ्यताओं भारतीय और यूरोपीयन को जोड़ा है। उन्होने उनके मुहावरों और डायलॉग की विशेषता पर प्रकाश डाला । रोल प्ले प्रतियोगिता मे तृतीय पुरस्कार जागृति, द्वितीय पुरस्कार शुभांगी एवं प्रथम पुरस्कार अर्पिता चक्रवर्ती को दिया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार तजीन और अनीका को दिया गया। श्रेष्ठ वक्ता का खिताब तजीन को मिला। निर्णायक के रूप में श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से रेखा गोप उपस्थित थी।डी.बी.एम.एस. कॉलेज के अध्यक्ष श्री बी.चंद्रशेखर ने पुस्तकों के महत्व को बताया और कहा कि यदि आप प्रिंटेड पुस्तकें पढ़ने का वक्त नहीं निकाल पाते तो ऑडियो बुक्स पर अच्छे लेखकों के विचारों को सुनें | डॉ.जूही समर्पिता प्राचार्या ने भी छात्रों को पुस्तक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अच्छी पुस्तकों को पढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने लिटरेचर क्लब के प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए छात्रों को बहुत बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन तृषा सरकार और पूजा पॉल ने किया। इस अवसर परकॉलेज के प्रेसिडेंट बी. चंद्रशेखर, सचिव गवर्निंग बॉडी सतीश सिंह, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल एवम् अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।