जेएनएसी ने की योजनाओं की समीक्षा, लापरवाह संवेदकों पर कार्रवाई के निर्देश
उप नगर आयुक्त ने अधिसूचित क्षेत्र समिति की योजनाओं की समीक्षा की। संवेदकों को एकरारनामा पूरा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया। यदि कार्य शुरू नहीं किया गया, तो नोटिस जारी किया जाएगा। योजनाओं की...
उप नगर आयुक्त ने अधिसूचित क्षेत्र समिति के 2023-24 और 2024-25 की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विशेष पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और अभियंताओं को निर्देश दिए गए।उप नगर आयुक्त ने कहा कि जिन संवेदकों ने अबतक एकरारनामा नहीं किया है, वे तीन दिनों में इसे पूरा करें। ऐसा नहीं करने पर दूसरे वरीय संवेदक को कार्य सौंपा जाएगा। जिन संवेदकों ने आदेश के बावजूद काम शुरू नहीं किया है, उन्हें 48 घंटे में कार्य प्रारंभ करने का नोटिस देने का आदेश दिया गया। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करने या विलंब करने वालों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का नोटिस दिया जाएगा। चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर स्थल निरीक्षण के बाद प्राक्कलन तैयार करें। वहीं, विशेष पदाधिकारी को योजनाओं की भौतिक जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया। उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।