Akshay Kumar Will Lead All Kesari Films Confirms Director Reveals Why Ananya Panday Was Cast As Dilreet Gil केसरी के आने वाले सभी पार्ट में अक्षय कुमार होंगे लीड, डायरेक्टर ने बताई इसकी वजह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Will Lead All Kesari Films Confirms Director Reveals Why Ananya Panday Was Cast As Dilreet Gil

केसरी के आने वाले सभी पार्ट में अक्षय कुमार होंगे लीड, डायरेक्टर ने बताई इसकी वजह

केसरी 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इस बीच डायरेक्टर करण सिंह ने अनाउंस किया कि केसरी के अपकमिंग सभी पार्ट में अक्षय कुमार ही लीड रोल में होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अनन्या को फिल्म में क्यों लिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
केसरी के आने वाले सभी पार्ट में अक्षय कुमार होंगे लीड, डायरेक्टर ने बताई इसकी वजह

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। अब हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने कन्फर्म किया है कि केसरी के सभी पार्ट में अक्षय कुमार ही होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने दिलरीत गिल के किरदार के लिए अनन्या को चुना।

क्या बोले अक्षय को लेकर

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में करण सिंह ने कहा कि केसरी के आगे के सभी इंस्टॉल्मेंट्स में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे। केसरी 2 जरिए एक नरेटिव को आगे ले जाया जा रहा है। आगे और अनसंग हीरो की स्टोरी बताई जाएगी। करण ने यह भी कहा कि केसरी से अक्षय कुमार जुड़े हैं और वह ही अनसंग हीरो की स्टोरी को पर्दे पर दिखाएंगे।

अनन्या को क्यों की फिल्म ऑफर

अनन्या को फिल्म का हिस्सा बनाने पर करण ने बताया कि साल 2022 में ही उन्हें कास्ट करग लिया था। फिल्म गहराइयां में उनकी परफॉर्मेंस पसंद आने के बाद ही उन्होंने दिलरीत का रोल अनन्या को दिया।

करण ने अनन्या की तारीफ करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने साल भर की ट्रेनिंग ली थी इस किरदार के लिए और महिला वकीलों के तौर-तरीकों का समझा। वह बॉम्बे हाई कोर्ट भी गई थीं ताकि वकीलों के एक्शन को समझ सकें।

ये भी पढ़ें:केसरी 2 के बाद आने वाली हैं देशभक्ति वाली फिल्में, सनी की मूवी भी इसमें शामिल

केसरी 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 42.2 करोड़ की कमाई कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।