अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स और दर्शक सभी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
केसरी 2 ने 4 दिन में 34 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं।
अब केसरी 2 के बाद और भी कई देशभक्ति वाली फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। तो बताते हैं आपको अपकमिंग देशभक्ति वाली फिल्मों के बारे में।
इमरान हाशमी अब कश्मीर पर आधारित एक देशभक्ति से भरी ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ग्राउंड जीरो। फिल्म में इमरान, इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी।
अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त नंदा, धर्मेंद्र और सिकंदर की फिल्म इक्किस भी एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म में अगस्त्य और सिकंदर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
फरहान अख्तर बतौर एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह फिल्म 120 बहादुर में नजर आएंगे जो 120 जवानों पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए जवानों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 भी आने वाली है। फिल्म में तीनों आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं।
इब्राहिम अली खान की फिल्म सर जमीन भी देशभक्ति वाली फिल्म होगी। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल लीड रोल में होंगी।