इस बार पहाड़ी संस्कृति आधारित होगी रेन रन
हल्द्वानी में 23 ट्राई क्लब द्वारा रेन रन का भव्य आयोजन किया जाएगा। दौड़ के लिए 500 से 750 प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। यह दौड़ 20 जुलाई को सुबह छह बजे शिवालिक स्कूल के पास से शुरू होगी। सभी...

हल्द्वानी। 23 ट्राई क्लब की ओर से इस बार रेन रन का बीते दो सालों की तरह भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। पांच, दस और 21 किमी दौड़ में अबकी बार 500 से 750 प्रतिभागियों के हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को यहां सौरभ होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थापक सदस्य दीपक दानी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत, रमेश शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को दौड़ का आयोजन सुबह छह बजे से शिवालिक स्कूल के पास से पंचायत घर तक किया जाएगा। दौड़ में बच्चे से लेकर उम्रदराज तक सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं। विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। पहले संस्करण में पौधरोपण, दूसरे में शहीद सैनिक थीम रखी गई थी। इस बार पहाड़ की संस्कृति को थीम बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।