बुलंदशहर: पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या में वांछित ईनामी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
Bulandsehar News - सिकंदराबाद के ककोड रोड पर पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों की पहचान ललित और सचिन के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को...

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में ककोड रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल ना देने पर मैनेजर की हत्या के आरोपी 25- 25 हजार के इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में खाक छान रही थी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस व स्वाट टीम सूचना के आधार पर चोला रोड पर हदीमपुर गेट के पास वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी समय गांव जौली की ओर से बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रुकने का इशारा किया गया, तो वे नहीं रुके। बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, तो कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दोनों गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान ललित निवासी गांव जौली व सचिन निवासी गांव मिलक खटाना गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई हैं, जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई । सीओ ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा 9 अप्रैल को ककोड़ रोड़ पर पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा निवासी जिताका की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।