Retired Air Commodore s Home in Dehradun Targeted by Thieves Twice एयर कमोडोर के आवास में दस दिन में दो बार चोरी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRetired Air Commodore s Home in Dehradun Targeted by Thieves Twice

एयर कमोडोर के आवास में दस दिन में दो बार चोरी

देहरादून के सुभाष रोड पर एक रिटायर एयर कमोडोर के घर में दस दिन में दो बार चोरी हुई। पहली चोरी 12 अप्रैल को हुई, जिसमें पीतल के बर्तन और अन्य कीमती सामान चुराए गए। दूसरी चोरी 22 अप्रैल को हुई, जब चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 24 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
एयर कमोडोर के आवास में दस दिन में दो बार चोरी

देहरादून। शहर के पाश इलाके सुभाष रोड पर रहने वाले वायुसेना के रिटायर एयर कमोडोर के आवास में दस दिन में दो बार चोरी हो गई। दूसरी बार चोरी होने पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा तो मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

सुभाष रोड पर वायुसेना के रिटायर एयर कमोडोर पी. परिक का मकान है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पहली चोरी की घटना 12 अप्रैल को सुबह करीब 11:50 बजे घटी थी। चोरी का पता लगते पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले कांस्टेबल संदीप कुमार ने मौके पर मौके पर जानकारी ली। पहली घटना में पीतल के बर्तन, चांदी के विरासत से जुड़े पायदान, अन्य घरेलू सामान और अलमारियां तोड़कर कीमती वस्तुएँ चोरी हुई।

दूसरी घटना 22 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई। जब दोपहर के समय चोरों ने फिर से यही घर निशाना बनाया। पीड़ित ने इसकी सूचना उसी शाम 7:52 बजे पुलिस को दी। इसके बाद कांस्टेबल संदीप कुमार और हेड कांस्टेबल मौके पर रात 9:01 बजे पहुंचे। इस बार चोर गैस सिलेंडर, घरेलू सामान और अलमारी में रखी वस्तुएं चुराकर ले गए। आरोप है कि चोरों ने छह दरवाजे, एक लोहे की ग्रिल और कई ताले तोड़े। शहर शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में बुधवार को चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।