Abhi Jain Achieves 34th Rank in UPSC Civil Services Exam Set to Become District Magistrate ‘एसएसपीके बाद अब डीएम बनेंगे अभि जैन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAbhi Jain Achieves 34th Rank in UPSC Civil Services Exam Set to Become District Magistrate

‘एसएसपीके बाद अब डीएम बनेंगे अभि जैन

Prayagraj News - प्रयागराज के अभि जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक प्राप्त की है और अब वह डीएम बनने जा रहे हैं। अभि मूलरूप से भोपाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में प्रयागराज में प्रवर डाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
 ‘एसएसपीके बाद अब डीएम बनेंगे अभि जैन

प्रयागराज। अभि जैन को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक मिली है, जिसके बाद अब वह डीएम बनने जा रहे हैं। मूलरूप से भोपाल के रहने वाले अभि जैन वर्तमान में प्रवर डाक अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं। अभि ने इससे पहले भी संघ लोक सेवा आयोग की दो परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी, हालांकि तब रैंक नीचे थी। उनकी इस उपलब्धि से प्रयागराज के डाक विभाग से लेकर उनके परिवार में खुशी की लहर है। अभि की कामयाबी पर उनके ऑफिस में कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर उनका मुंह मीठा कराया। यूपीएससी की 2021 परीक्षा में अभि की 324वीं रैंक आई थी। उन्होंने दो साल गाजियाबाद में ट्रेनिंग की। इसके बाद प्रयागराज प्रधान डाकघर में चार अक्तूबर 2024 को प्रवर डाक अधीक्षक पद पर ज्वाइन किया। अभि ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा 2022 में रक्षा विभाग में नियुक्ति मिली, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। 2023 की परीक्षा में मेंस तक पहुंचे लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली थी। 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 34वीं रैंक पाकर आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया।

साढ़े पच्चीस वर्षीय अभि ने बताया कि वह भोपाल के किसान परिवार से हैं। पिता महेंद्र जैन किसान और मां सुनीता जैन गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई विपुल जैन आस्ट्रेलिया में आईटी सेक्टर में जॉब कर रहे हैं। उनकी भाभी संजोली गृहिणी हैं। आईएएस अधिकारी बनने की सफलता का श्रेय अपने माता-पिता से पहले अपने भाई-भाभी को दिया। उन्होंने बताया कि भाई की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए राजनीति विज्ञान में ऑनर्स की पढ़ाई कर सके। अभि ने बातचीत में एक खास बात बताई कि 19 वर्ष की आयु में वर्ष 2019 में उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली, लेकिन यूपीएससी के लिए उम्र दो वर्ष कम थी। इसलिए उन्होंने दो साल तक इंतजार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।