Massive Wheat Harvesting in Prayagraj Farmers Ignoring Guidelines Burn Stubble Causing Fires पराली जलाने से 15 स्थानों पर लगी आग, मचा हड़कंप, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Wheat Harvesting in Prayagraj Farmers Ignoring Guidelines Burn Stubble Causing Fires

पराली जलाने से 15 स्थानों पर लगी आग, मचा हड़कंप

Prayagraj News - प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई जारी है, लेकिन कई किसान पराली जला रहे हैं। कोरांव और खीरी में 15 स्थानों पर आग लग गई, जिससे कई फसलें नष्ट हो गईं। फायर ब्रिगेड दिनभर आग बुझाने में जुटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
पराली जलाने से 15 स्थानों पर लगी आग, मचा हड़कंप

प्रयागराज। जिले के ग्रामीण अंचल में गेहूं की कटाई युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि शासन प्रशासन के गाइडलाइंस के बावजूद गांवों में कई किसान गेहूं की कटाई के बाद पराली जला दे रहे है। कोरांव व खीरी थाना क्षेत्र में बुधवार को पराली जलाने से 15 स्थानों पर भीषण आग लग गई। कई किसानों के गेहूं की फसल आग से तबाह हो गई। कुछ स्थानों पर आग बस्ती के करीब तक पहुंच गई। पूरे दिन फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में हलाकान रही। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि कोराव थाना क्षेत्र में आंबेडकर नगर, सेमरीहा, सेमरी बाघराय, महादेव का पूरा व शीतल नगर तरांव और खीरी थानान्तर्गत कल्याणपुर में बुधवार को किसानों ने 15 स्थानों पर पराली में आग लगा दी। तेज पछुआ हवाओं के चलने के कारण आग गांव और कस्बे तक पहुंच गई थी। पूरे दिन फायर स्टेशन नैनी, मेजा, बारा, कोरांव, सिविल लाइन, एनटीपीसी मेजा की फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी रही। उन्होंने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है। कहा कि यह पर्यावरण के लिए भी उचित नहीं है। खेतों के लिए भी नुकसानदेह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।