5-Month-Old Baby Missing in Tikuria Police Investigation Underway कहीं तांत्रिक तो उठाकर नहीं ले गया 5 माह का मासूम, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News5-Month-Old Baby Missing in Tikuria Police Investigation Underway

कहीं तांत्रिक तो उठाकर नहीं ले गया 5 माह का मासूम

Mainpuri News - मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरिया से गायब 5 माह के मासूम का तीन दिन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
कहीं तांत्रिक तो उठाकर नहीं ले गया 5 माह का मासूम

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरिया से गायब 5 माह के मासूम का तीन दिन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। पिता की तहरीर पर दन्नाहार पुलिस ने मासूम की गुमशुदगी दर्ज की। लेकिन ये अब तक पता नहीं चला कि मासूम को किसी ने अगवा किया या फिर उसके गायब होने के पीछे कोई दूसरी वजह है। पुलिस तांत्रिक क्रियाओं के लिए कहीं बच्चा अगवा तो नहीं किया गया। इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। बच्चे को कोई जानवर तो नहीं उठा ले गया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। बच्चे का कोई पता न चलने से उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम नगला टिकुरिया निवासी सर्वेश ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसका 5 माह का पुत्र कृष्णा अपनी मां सुनीता के साथ बरामदे में चार पाई पर सो रहा था। 21 अप्रैल की रात 12:30 बजे सुनीता की आंख खुली तो उसका 5 माह का पुत्र चारपाई पर नहीं था। इसके बाद उसने अपनी सास सोनतारा को जगाया और बच्चे के न होने की जानकारी दी। परिवार के सभी लोग जाग गए। बच्चे की रातभर तलाश होती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर जहां मकान बना हुआ है उसके ठीक बाद से खेत शुरू हो जाते हैं। परिजनों और पुलिस को प्रथम दृष्टया किसी जानवर द्वारा बच्चे को उठा ले जाने का एहसास हुआ तो खेतों की तलाशी भी ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।