Massive Fire Destroys Jewelry and Cash in Bahraich Home शहर के घर में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद काबू, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMassive Fire Destroys Jewelry and Cash in Bahraich Home

शहर के घर में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद काबू

Bahraich News - बहराइच में कचेहरी रोड के बम्बईया मस्जिद के पास एक मकान में रात को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन लाखों की सम्पत्ति, जिसमें जेवर और नगदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 24 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
शहर के घर में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद काबू

नगर कोतवाली के कचेहरी रोड बम्बईयां मस्जिद के पास घटना जेवर व नगदी सहित लाखों की सम्पत्ति नष्ट

बहराइच, संवाददाता। शहर के खत्रीपुरा कचेहरी रोड के बम्बईया मस्जिद के पास एक मकान में अचानक आग लग गई। आग के भीषण रूप अख्तियार कर लिया। घर का सामाना धू धू करके जलने लगा। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत कर जब तक आग पर काबू पाया। घर में रखा जेवर, नगदी जलकर नष्ट हो गया।

नगर कोतवाली के खत्रीपुरा निकट बम्बईयां मस्जिद निवासी खलीकुल्ला पुत्र बख्शीउल्ला के मकान में बुधवार रात में आग लग गई। जब तक इस घर के लोग संभल पाते, आग ने भीषण रूख अख्तियार कर लिए जाने पर परिजन बाहर की ओर भागे। घर से जैसे तैसे निकलकर जान बचाई। पड़ोस के शहजाद ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से जब तक आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सब कुछ जेवर, नगदी जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित के मुताबिक लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।