Contract Terminated for Conductor Involved in Ticketless Travel of Passengers बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की संविदा समाप्त, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsContract Terminated for Conductor Involved in Ticketless Travel of Passengers

बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की संविदा समाप्त

Badaun News - रोडवेज बस के कंडक्टर रूपेंद्र सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई है। सहायक यातायात निरीक्षक ने उन्हें बिना टिकट छह यात्रियों को यात्रा कराने के आरोप में पकड़ा। चेकिंग के दौरान 22 यात्रियों में से छह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की संविदा समाप्त

रोडवेज बस बिना टिकट यात्रियों को सफर कराने के आरोप में एआरएम ने कंडक्टर रूपेंद्र सिंह की संविदा समाप्त कर दी है। रविवार के लिए कंडक्टर सिंह छह यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराते हुये सहायक यातायात निरीक्षक रविंद्र पाण्डेय ने पकड़े थे। एआरएम ने संविदा समाप्त सहायक यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट पर की है। एआरएम अजय कुमार सिंह के निर्देश पर 20 अप्रैल रविवार के लिए सहायक यातायात निरीक्षक रविंद्र पाण्डेय बरेली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुटला के समीप बसों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सहायक यातायात निरीक्षक ने अलीगढ़ से बदायूं लौट रही बस संख्या यूपी 24 टी 1774 को चेक किया। चेकिंग के दौरान सहायक यातायात निरीक्षक के लिए रोडवेज बस में कुल 22 यात्री सवार मिले, जिनमें से छह यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। सहायक यातायात निरीक्षक की पूछताछ में यात्रियों ने बताया था कि परिचालक ने किराया वसूल लिया और टिकट नहीं बनाये थे। सहायक यातायात निरीक्षक ने डब्ल्यूटी लिखते हुये रिपोर्ट एआरएम को सौंप दी। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बुधवार के लिए संबंधित कंडक्टर रूपेंद्र सिंह की संविदा समाप्त कर दी। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिना टिकट छह यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में कंडक्टर रूपेंद्र सिंह की संविदा समाप्त कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।