Extreme Heatwave Hits Peedee DDU Nagar Temperature Soars to 43 C पारा पहुंचा 43 डिग्री, घर से लेकर बाहर तक छूट रहे पसीने, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsExtreme Heatwave Hits Peedee DDU Nagar Temperature Soars to 43 C

पारा पहुंचा 43 डिग्री, घर से लेकर बाहर तक छूट रहे पसीने

Chandauli News - लगातार बढ़ते तापमान से जन जीवन होने लगा बेहाल, छावं की तलाश में रहे लोग लगातार बढ़ते तापमान से जन जीवन होने लगा बेहाल, छावं की तलाश में रहे लोग लगाता

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 24 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
पारा पहुंचा 43 डिग्री, घर से लेकर बाहर तक छूट रहे पसीने

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है। पिछले तीन दिनों से लगातार चढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। बुधवार को एक डिग्री तापमान और बढ़कर अधिकतम 43 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री नीचे लुढ़कने के साथ 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे स्कूली बच्चों से लेकर आमजन को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। पिछले दो दिनों में भी पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिम से आ रही गर्म पछुआ हवा के चलते चंदौली सहित पूर्वांचल का मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। गुरुवार को भी तापमान 42 से 43 डिग्री तक रहने या इससे अधिक होने का अनुमान है। ऐसे में आमजन को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं बुधवार की सुबह नौ बजे से ही गर्म पछुआ हवा चलने लगी। जैसे-जैसे धूप तेज हुई तो पारा भी चढ़ता गया। दोपहर में जिले का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। उसके बाद जब दिन ढलना शुरू हुआ तब जाकर थोड़ी राहत मिली। लेकिन सुबह से लेकर दोपहर बाद तक लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। तापमान बढ़ने से राहगीरों, यात्रा करने वालों, स्कूली बच्चों और कामगारों को हुई। दोपहर में छुट्टी होने के बाद चिलचिलाती धूप में बच्चे स्कलों से घर पहुंचे। स्कूली बच्चे छाता लगाकर और सिरपर पर गमछा और दुपट्टा रखकर तब घर पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चों को अभिभावक अपने साथ लेकर घर जा रहे हैं। तापमान बढ़ने और लू का असर तेज होने से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थिति रही। पीडीडीयू नगर से पड़ाव, रामनगर मार्ग पर सन्नाटा दिखा। हाईवे किनारे के साथ कस्बों और बाजारों में ठेलो और खोमचों पर लोग आम का पन्ना पीकर गला तर कर रहे हैं। इसके अलावा बस और आटो स्टैडों के साथ पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्री भी गर्मी से बेहाल दिखे। हर कोई छावं की तलाश में कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।