maa mujhe bachao ab kisi se nahi karungi pyar boyfriend commits suicide after attacking girlfriend मां मुझे बचाओ, अब किसी से नहीं करुंगी प्यार; रुड़की में प्रेमिका को मारने के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़maa mujhe bachao ab kisi se nahi karungi pyar boyfriend commits suicide after attacking girlfriend

मां मुझे बचाओ, अब किसी से नहीं करुंगी प्यार; रुड़की में प्रेमिका को मारने के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड

ज्वलनशील पदार्थ से करीब 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी युवती सलोनी के जुबान से बार-बार एक ही शब्द निकल रहे थे वह था मां मुझे बचाओ अब किसी से प्यार नहीं करुंगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रुड़की। महेश्वर सिंहThu, 24 April 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
मां मुझे बचाओ, अब किसी से नहीं करुंगी प्यार; रुड़की में प्रेमिका को मारने के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड

ज्वलनशील पदार्थ से करीब 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी युवती सलोनी के जुबान से बार-बार एक ही शब्द निकल रहे थे वह था मां मुझे बचाओ अब किसी से प्यार नहीं करुंगी। वहीं प्रेमी के हालत को देखकर भी डॉक्टर और पुलिस से गुहार लगाती रही कि कृपया प्रिंस को भी बचा लो। उसकी हालत ठीक नहीं है। सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार के दौरान युवती बेड पर तड़प रही थी।

बुग्गावाला के बुधवा शहीद स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली सलोनी पर उसका प्रेमी प्रिंस ने ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए आग लगा दी। बाद में अपने आप पर भी यही पदार्थ डालते हुए आग लगाई। अपना गला भी रेत लिया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। यहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के दौरान सलोनी का नायब तहसीलदार और पुलिस बयान दर्ज करने लगी। इस दौरान युवती बार-बार एक ही बात बोल रही थी। मां मुझे बचा लो अब प्यार नहीं करुंगी। जैसे ही युवती के पास चिकित्सक पहुंचे वह चिकित्सकों से भी गुहार लगाने लगी। कृपया प्रिंस को भी बचा लो। युवती बोली प्रिंस को बचाओ उसने अपनी गर्दन काट ली है।

लगभग 90 प्रतिशत तक जला युवक

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार को तैनात वरिष्ठ फार्मासिस्ट डॉ. सुखदेव बडोला ने बताया कि दोपहर के समय एक युवक और एक युवती को यहां लाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि युवक प्रिंस लगभग 90 प्रतिशत तक जला हुआ है। जबकि युवती सलोनी करीब 60 प्रतिशत जली हुई है। दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रेमी की मौत

खून से लथपथ और बुरी तरह झुलसा युवक एम्बुलेंस आने तक जमीन पर तड़पता रहा, जबकि झुलसी युवती ने कांपती आवाज में पुलिस के सामने वारदात की वजह का खुलासा किया। दोनों को पहले सिविल अस्पताल और बाद में दोनों को अलग अलग समय पर हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई। देर शाम को रेस्टेरेंट संचालक की ओर से प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने इसकी पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।