40 मोबाइल टीमों के जरिए किसानों के दरवाजे से होगी गेहूं खरीद
Kushinagar News - कुशीनगर जिले का खाद्य विभाग गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए 40 मोबाइल टीमों का गठन कर रहा है। 84 खरीद केंद्रों में से 80 पर खरीद चल रही है। अब तक 3628 किसानों ने पंजीकरण कराया है और 363 किसानों से...

कुशीनगर। जिले का खाद्य विभाग गेहूं की खरीद के लक्ष्य को हासिल करने में जुटा हुआ है। जनपद में 84 केंद्रों में 80 केद्रों पर गेहूं खरीद चल रही है। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए जनपद में 40 मोबाइल टीमों का गठन किया गया। मोबाइल टीमें किसानों के दरवाजे पर पहुंच कर सीधे तौर पर गेहूं की खरीदारी करने में जुटी है। प्रत्येक केंद्र को 50 कुंतल प्रतिदिन गेहूं खरीद का लक्ष्य सौंपा गया है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल अबतक कुल 3628 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है। जनपद में स्थापित कुल 84 क्रय केन्द्रों में अब तक 80 क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हुई है। जनपद में अब तक कुल 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों एवं सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता, कुशीनगर व मण्डी सचिव को वृहद रूप से किसानों से सम्पर्क करने तथा प्रतिदिन प्रति केन्द्र न्यूनतम 50 कुंतल गेहूं की खरीद प्रत्येक केन्द्र पर करने का निर्देश दिया गया है। खाद बीज लेने वाले किसानों से सम्पर्क कर एमएसपी पर गेहूं देने की अपील करने का आदेश दिया गया है। किसी भी दशा में किसी भी केन्द्र पर शून्य खरीद नहीं होनी चाहिए। जिले में गेहूं खरीद के लिए 40 मोबाइल टीमों को सक्रिय किया गया है। वह गांव से गेहूं की खरीद तत्परता से कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।