Married Woman Assaulted with Sticks and Sharp Weapon in Dataganj Area डंडो से पीटने के बाद महिला पर धारदार से प्रहार,घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMarried Woman Assaulted with Sticks and Sharp Weapon in Dataganj Area

डंडो से पीटने के बाद महिला पर धारदार से प्रहार,घायल

Badaun News - दातागंज क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके पति और ससुराल वालों ने डंडों से मारपीट की। आरोप है कि गंभीर चोटें आने के बाद महिला पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया। घायल नीलम को मायके वालों ने अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
डंडो से पीटने के बाद महिला पर धारदार से प्रहार,घायल

दातागंज क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। मायका पक्ष का आरोप है कि मारपीट के बाद ससुराल वालों ने धारदार हथियार से प्रहार कर महिला को घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर महिला को बरेली में भर्ती कराया गया है। दातागंज कोतवाली के मोहल्ला अरेला निवासी वीरपाल की बेटी नीलम की शादी उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति से हुई है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार भी बताए जाते हैं। बताया जाता है कि नीलम और उसके पति का आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि नीलम के पति समेत अन्य ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। नीलम के साथ मारपीट भी की जाती थी। मायके वालों का आरोप है कि बुधवार को भी नीलम को उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में काफी चोट आई। इसके बाद उस पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मायके वालों को जब पता चला तो वे नीलम को घायलवस्था में अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों से उसकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। मायके वाले अब उसे बरेली ले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।