Father Arrested for Murdering Daughter in Rampurhari Village छोटी बेटी की भी हत्या करना चाहता था सनकी पिता, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFather Arrested for Murdering Daughter in Rampurhari Village

छोटी बेटी की भी हत्या करना चाहता था सनकी पिता

रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 11 वर्षीय शिवानी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पिता अरुण सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर रहा। अरुण ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
छोटी बेटी की भी हत्या करना चाहता था सनकी पिता

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 11 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की गला दबाकर हत्या के मामले में गिरफ्तार पिता अरुण सहनी से पुलिस ने लगातार पूछताछ की। हालांकि, उसने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। वह पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहा है।

उधर, घटना के बाद बुधवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा था। गांव के संतोष कुमार व अन्य ने पुलिस को बताया कि अरुण अपनी छोटी पुत्री अंशु कुमारी (8) की भी हत्या कर देना चाहता था। वारदात के वक्त वह किसी तरह से मौके से भागने में सफल रही। लोगों ने बताया कि अरुण ने घर के समीप के मकई की खेत में ले जाकर शिवानी का गला दबाया था। हालांकि, ग्रामीणों के पहुंचने पर उसकी सांस चल रही थी। उसको तत्काल एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। लेकिन, उसकी जान नहीं बच सकी।

बताया कि अरुण को तीन बेटी और एक बेटा है। बड़ा बेटा 18 वर्षिय विशाल कुमार दिल्ली में मजदूरी करता है। घटना की सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल चुका है। शिवानी के अलावा नीतू कुमारी 13 वर्ष और अंशू कुमारी 8 वर्ष का पालन पोषण पिछले कई वर्षों से उसके चाचा जगलाल सहनी ही कर रहे हैं। जगलाल ने मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने बताया कि अरुण वर्ष 2014 तक ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पोषण करता था। बाद में उसका अपने पिता स्व. रामचन्द्र सहनी से विवाद हो गया। पिता को धोखे में रखकर उसने अपनी पत्नी बेबी देवी के नाम जमीन की रजिस्ट्री करा ली। बाद में उसकी बेबी से भी विवाद हो गया। बेबी वर्ष 2016 में अरुण को छोड़कर अपने मायके चली गई। इसके बाद अरुण दिल्ली गया। दिल्ली में फैक्ट्री मालिक के पुत्र की हत्या के आरोप में वह जेल गया। कोरोना के समय 2022 में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद वह गांव में रह रहा था।

वहीं, थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपित से पूछताछ की है। वह घटना के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बुधवार शाम उसे कोर्ट में किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।