पहलगाम हमले के बाद बोकारो में अलर्ट, स्टेशन पर यात्रियों के साथ साथ ट्रेनों में बढ़ी चौकसी
चित्र परिचय:11: बोकारो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में जांच करते आरपीएफ। पहलगाम हमले के बाद बोकारो में अलर्ट, स्टेशन पर यात्रियों के साथ साथ ट्रेनों में बढ़ी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पूरी टीम प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों के साथ ट्रेनों में सवार यात्री व सामानों की जांच की। वहीं ट्रेनों के आवागमन पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी घटना के बाद ट्रेन के परिचालन सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म पर विशेष निरगानी के लिए सीसीटीवी से भी हर आनेजानेवाले पर नजर रखी जा रही है। बोकारो स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों पर भी मुख्य द्वार के समीप अन्य दिनों की अपेक्षा जांच भी की गई।
सुरक्षा में तैनात है कई जवान
जम्मू व कश्मीर में बोकारो के कई जवान तैनात है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवानों के परिजनो का कहना है कि काफी अर्से से कश्मीर में शांति थी। लेकिन इस प्रकार के हमले के बाद स्थिति खराब होगी। माराफारी क्षेत्र की रहने वाली जवान की परिजन किरण देवी ने बताया कि शांत माहौल में जवान के परिजन अच्छा महसूस करते हैं। स्थिति बदलने के बाद चिंता बढ़ी है।
कश्मीर से दूसरे स्थान के लिए बदलने लगा शैलानियों का ट्रीप
बोकारो से बड़ी संख्या में शैलानी प्रतिवर्ष सैर करने के लिए जम्मू व कश्मीर जाते हैं। अधिकांश यात्रियों को जाने का इंतजाम टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से किया जाता है। पहलगाम में हुए हमला के बाद बोकारो से कश्मीर जाने वाले यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाना शुरू दिया है। घटना के बाद अधिकांश यात्री शिमला, मनाली व अन्य स्थानों का रूख कर रहे हैं। घटना का का सीधा असर टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियों पर पड़ रहा है। बोकारो में टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले तारनी जायसवाल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद अब तक 2 परिवारों ने टिकट कैंसिल करवाया है। अधिकांश परिवार अब मनाली ट्रीप का रूख कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि प्रति वर्ष 20 से 30 परिवार कश्मीर ट्रीप पर अवश्य जाता था। घटना का असर अमरनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यात्रियों पर भी पड़ सकता है। घटना ने पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका दिया है। इससे टूर एंड ट्रेवल कंपनिया बुरी तरह प्रभावित होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।