पूर्व सैनिको ने आतंकी हमला के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
चित्र परिचय: 26: सेक्टर 4 में आक्रोश रैली के दौरान शामिल पूर्व सैनिक। पूर्व सैनिको ने आतंकी हमला के विरोध में निकाली आक्रोश रैलीपूर्व सैनिको ने आतंकी

बुधवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली में पूर्व सैनिकों के साथ सैन्य मातृशक्ति सहित कई लोग शामिल हुए। एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार के साथ कई पूर्व सैनिको ने आतंकी हमले का विरोध किया। इस दौरान सेक्टर 4 से कैंडल मार्च निकाला गया जो सिटी सेंटर की पूर्ण परिक्रमा के साथ पूरा किया गया। परिषद के जिलाध्यक्ष ललन प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान स्वयं सामने से लड़ाई करने में सक्षम नहीं है। इसलिए छद्मयुद्ध और आतंकी हमलों जैसी कायराना कारवाई कर रहा है। मातृशक्ति अध्यक्षा इंद्रावती दुबे ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह धर्म पुछ- पुछ कर 28 सीविलीयन की जान ले ली। यह अति निंदनीय और अक्षम्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।