Train Services Delayed Passengers Face Inconvenience 9.20 घंटे देरी से पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTrain Services Delayed Passengers Face Inconvenience

9.20 घंटे देरी से पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस

Hapur News - रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 9.20 घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी समय पर नहीं आईं, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
9.20 घंटे देरी से पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस

ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौट नहीं पा रहा है। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्यग्रह एक्सप्रेस बुधवार को 9.20 घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। बुधवार को रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 9.20 घंटे देरी से पहुंची। बनारस से चलकर नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3.40 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस 1.50 घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जंक्शन जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन 1.20 घंटा , डिबरुगढ़ से लालगढ़ जंक्शन को जा रही अवध असम एक्सप्रेस 40 मिनट, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर आधा घंटा देरी से पहुंची। लखनई से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 1.17 घंटे, जैसलमेर से रामनगर जाने वाली काॅर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 26 मिनट, अयोध्या से दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 36 मिनट देरी से पहुंचे। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठ ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों का संचालन पीछे से ही प्रभावित हो रहा है। कुछ स्थानों पर पटरियों पर भी काम चल रहा है। प्रयास है कि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।