भाजपा नेता हत्याकांड: एक लाख के इनामी ने बदायूं कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, एक आरोपी अब भी फरार
Sambhal News - जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिंमचल गांव में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। हत्यारोपी नेमपाल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि दूसरा हत्यारोपी धर्मवीर उर्फ...

जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिंमचल गांव में डेढ़ माह पूर्व हुए भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है। मामले में एक लाख रुपए का इनामी हत्यारोपी नेमपाल, चार दिन पूर्व बदायूं कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है, जबकि दूसरा इनामी धर्मवीर उर्फ धम्मा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि 10 मार्च को गुलफाम सिंह की पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र दिव्य प्रकाश यादव की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, महेश यादव सहित चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ब्लाक प्रमुख रवि यादव, महेश यादव समेत छह लोगों को पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज चुकी है। जांच के दौरान मैढ़ोली निवासी धर्मवीर उर्फ धम्मा और ढड़वारा निवासी नेमपाल के नाम सामने आए। जो घटना के दिन से फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की थीं। दोनों हत्यारोपियों को धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गईं। परन्तु पुलिस को हर बार नाकामी ही हाथ लगी। उनको गिरफ्तार करने के लिए पहले दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे बढ़ाकर एक-एक लाख रुपए कर दिया गया। नेमपाल ने चोरी के एक पुराने मुकदमे में 19 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब धर्मवीर उर्फ धम्मा ही इकलौता फरार इनामी आरोपी बचा है। इस बीच थाना प्रभारी सुनील कुमार को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। गुन्नौर क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि एक-एक लाख रुपए के दोनों हत्यारोपी इनामियों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई थीं। परन्तु नेमपाल ने चोरी के मुकद्दमे में तीन चार दिन पहले 19 तारीक को बदायूं कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इसी को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। जबकि केवल अब एक लाख रुपए का इनामी धर्मवीर उर्फ धम्मा ही शेष बाहर बचा है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।