अधिकांश रजिस्टर अपूर्ण होने पर एएनएम का वेतन रोका
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 18: जोगिया के उपकेंद्र कटहना में आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण करते डीएम डॉ. राजा गणपति आर

सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जोगिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा के उपकेंद्र कटहना में आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान एचआईवी सिफलिस किट, मलेरिया किट व एचआरपी रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। वहीं रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एएनएम का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया।
डीएम के निरीक्षण में स्टीडियो मीटर मशीन टूटा हुआ था। सैम, मैम बच्चों का रजिस्टर पूर्ण नहीं पाया गया। एसओपी के अनुसार नहीं बनाया गया है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नई मशीन नहीं मिला है। ड्यू लिस्ट, एचआरपी रजिस्टर, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की होनी वाली जांच रजिस्टर को देखा गया। उन्होंने आंगनबाड़ी व आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सूचित करें। सीएचओ एवं एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।