Murder Investigation Body of 26-Year-Old Found Near Turkaulia-Siarapar Bridge युवक की हत्या कर शव को फेंका गया सिवान में, केस दर्ज, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMurder Investigation Body of 26-Year-Old Found Near Turkaulia-Siarapar Bridge

युवक की हत्या कर शव को फेंका गया सिवान में, केस दर्ज

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 36: जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुरकौलिया-सियरापार पुल के पास सिवान में बुधवार की सुबह शव मिलने की जानकारी होने के बाद जुटी भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर शव को फेंका गया सिवान में, केस दर्ज

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुरकौलिया-सियरापार पुल के पास सिवान में बुधवार की सुबह में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या की गई थी। शरीर व गले पर चोट के निशान थे। कुछ ही देर में उसकी पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी के रूप में हो गई। मृतक के पिता के तहरीर पर गांव के ही एक युवक पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र शहाबुद्दीन गांव के ही एक युवक के साथ मंगलवार रात निकला था। कहा जा रहा है कि एक स्थान पर डीजे बज रहा था वहां पर वह और उसके साथ गांव का लड़का मोहम्मद शमीम पुत्र मोहब्बत अली भी गया था। जब देर रात तक बेटा नहीं लौटा तो सलाहुद्दीन के पिता शहाबुद्दीन ने शमीम के बारे में पूछा तो बताया कि गांव के एक स्थान पर बज रहे डीजे को वह दोनों देखने गए थे वहीं पर कुछ लोगों से सलाहुद्दीन का झगड़ा होने लगा उसके बाद वह वहां से उसे छोड़ कर चला आया था। सुबह जब सलाहुद्दीन का शव जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुरकौलिया-सियरापार पुल के पास सिवान में पड़ा मिला तो लोग सकते में आ गए। उसके शरीर व गले पर चोट का निशान था इससे साफ हो गया था कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। कुछ देर में सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के पिता ने गांव निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र मुहब्बत अली के हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बी बीएनएस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष जोगिया अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

जोगिया कोतवाली के तुरकौलिया गांव में एक कटे हुए खेत में युवक का शव मिला है। उसकी पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र शहाबुद्दीन के रूप हो चुकी है। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सिद्धार्थ, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।