Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsVillagers Rescue Stray Deer and Hand it Over to Forest Officials in Uttar Nighasan
घर में घुसा हिरन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Lakhimpur-khiri News - बेलरायां के जंगल से भटककर आए एक हिरन को ग्रामीणों ने पकड़कर वन कर्मियों को सौंप दिया। सुबह तकियापुरवा गांव में एक घर में घुसने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बांध दिया। वन विभाग के कर्मियों ने हिरन को...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 02:55 AM

बेलरायां। उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के वन क्षेत्र से भटककर आये हिरन को ग्रामीणों ने पकड़कर वन कर्मियों के हवाले किया। जंगल से लगभग 3 किलोमीटर दूर सुबह लगभग 10 बजे के करीब एक हिरन जंगल से निकलकर भटकता हुआ तकियापुरवा गांव में अजय वर्मा के घर में घुस गया। उसको ग्रामीणों की मदद से पकड़कर बांध दिया गया। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुचे बेलरायां के वन कर्मियों ने हिरन को कब्जे में लेकर जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।