दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि
Basti News - बभनान के लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। 22 अप्रैल को हुए इस नृशंस हत्याकांड से सभी नागरिक आहत हैं। मार्च में मौजूद लोगों ने आतंकियों के...

बभनान। पहलगाम में आतंकी घटना में देश-विदेश के सैलानियों की मौत से आहत बभनान के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों की नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इससे देश का हर नागरिक आहत है। घटना से आहत बभनान के लोगों ने आतंकी हमले के दिवंगत आत्माओं को ‘शत-शत नमन का बैनर व हाथ में कैंडल लेकर पूरे कस्बे में मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैडल मार्च में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी, राजेश कमलापुरी, राधेश्याम कमलापुरी, लवकुश कसौधन, रविंद्र कसौधन, अनिल सोनी, पवन गुप्ता, मंसाराम, स्कंद शुक्ला, शाहिद सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।