UP Moradabad 25 year old young Man on Moving bike Died of Heart attack on road चलती बाइक पर पड़ा दिल का दौरा, 25 साल के युवक की बीच सड़क तड़पकर मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad 25 year old young Man on Moving bike Died of Heart attack on road

चलती बाइक पर पड़ा दिल का दौरा, 25 साल के युवक की बीच सड़क तड़पकर मौत

यूपी में एक शख्स की बीच सड़क तड़पकर मौत हो गई। युवक को चलती बाइक पर दिल का दौरा पड़ गया। उसकी मदद को लोग आगे भी आए लेकिन फिर भी उसने दम तोड़ दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
चलती बाइक पर पड़ा दिल का दौरा, 25 साल के युवक की बीच सड़क तड़पकर मौत

यूपी में एक शख्स की बीच सड़क तड़पकर मौत हो गई। युवक को चलती बाइक पर दिल का दौरा पड़ गया। उसकी मदद को लोग आगे भी आए लेकिन फिर भी उसने दम तोड़ दिया। यूपी में अचानक दिल का दौरा पड़ने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का मामला मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में सामने आया। दौड़ती बाइक पर कारखानेदार को दिल का दौरा पड़ गया। इस घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े। सीपीआर भी दिया, लेकिन जान बचाने में सफल नहीं हो सके।

बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सपुर्दे-ए-खाक कर दिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कटघर के मकबरा द्वितीय निवासी 25 वर्षीय युवक पीतल का कारखाना चलाता था। पुलिस के मुताबिक वह जरूरी काम से बुलेट बाइक से पचपेड़ा जा रहा था। मस्जिद के पास पहुंचा तभी उसे चलती बाइक पर दिल का दौरा पड़ गया। कारखानेदार ने बाइक को कंट्रोल करने की कोशिश की। इसी बीच वह बिजली के पोल से टिक गया।

ये भी पढ़ें:शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, योगी देंगे श्रद्धांजलि

वायरल वीडियो में युवक को तड़पते हुए देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाइक पर ही सीपीआर भी दिया गया, लेकिन उसकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके। स्थानीय अस्पताल भी ले जाया गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने 21 अप्रैल को ही शव को सर्पुदे-ए-खाक कर दिया। 23 अप्रैल को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी परिवार वालों से की। पता चला कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है। युवक को किसी तरह की बीमारी से इनकार किया जा रहा है।