पीएम पोषण एप की ट्रेनिंग में लिया भाग
Saharanpur News - बुधवार को नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के डिजिटल एजुकेशन डायरेक्टर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद और हापुड़ के मध्याह्न भोजन समन्वयकों और प्रधानाध्यापकों के लिए एक बैठक एवं...

बुधवार को नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में शिक्षा मंत्रालय के डिजिटल एजुकेशन डायरेक्टर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद और हापुड़ के मध्याह्न भोजन समन्वयकों और प्रधानाध्यापकों के लिए बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन अतुल कुमार एवं बलियाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय ईघरी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में पीएम पोषण ऐप के माध्यम से मिड डे मील की मॉनिटरिंग कैसे की जाए, इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न सुझाव भी लिए गए, ताकि भोजन योजना को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।