निर्णिया राजवंशी टोला तक सड़क और पुल निर्माण की उठी मांग
डाकपोखर पंचायत के ग्रामीणों ने प्रशासन से की शीघ्र पहल की मांग की निर्णिया राजवंशी टोला तक और पुल निर्माण कीनिर्णिया राजवंशी टोला तक और पुल निर्माण की

टेढ़ागाछ, एक सवांददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के निर्णिया राजवंशी टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क और उस मार्ग पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग इन दिनों जोर पकड़ रही है। वर्षों से उपेक्षित यह रास्ता बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव से पूर्णतः बाधित हो जाता है। जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पंचायत के सैकड़ों लोगों के लिए मुख्य संपर्क साधन है, लेकिन पक्की सड़क और पुल के अभाव में रोजमर्रा की आवाजाही कठिन हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीजों को अस्पताल ले जाना, कृषि उपज को बाजार तक पहुंचाना जैसे कामों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राजवंशी टोला निवासी बुजुर्ग अमर लाल सिंह ने कहा, आजादी के इतने वर्षों बाद भी हम सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। कई बार मांग उठाई गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि निर्णिया से राजवंशी टोला तक पक्की सड़क और आरसीसी पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। साथ ही इस मामले को जिला प्रशासन और सांसद एवं विधायक से जल्द निर्माण करवाने की मांग लोगों ने की है। यदि जल्द इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने कहा कि मेरे द्वारा भी जिला पदाधिकारी एवं सांसद व विधायक को कई बार लिखित आवेदन दी गई लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। आज भी समस्या जस की तस है। उन्होंने ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द पुल एवं पक्की सड़क निर्माण करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।