Survey Team Inspects Site for Bridge Construction over Mechi River in Thakurganj मेची नदी में पुल निर्माण को लेकर पहुंची सर्वे टीम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSurvey Team Inspects Site for Bridge Construction over Mechi River in Thakurganj

मेची नदी में पुल निर्माण को लेकर पहुंची सर्वे टीम

ठाकुरगंज एक संवाददाता।मेची नदी में पुल निर्माण लेकर पहुंची सर्वे टीममेची नदी में पुल निर्माण लेकर पहुंची सर्वे टीममेची नदी में पुल निर्माण लेकर पहुंची

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 24 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
मेची नदी में पुल निर्माण को लेकर पहुंची सर्वे टीम

ठाकुरगंज एक संवाददाता। मेची नदी के धार में पुल निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण को लेकर झाला गांव में सर्वे टीम पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है । यहां बता देना उचित होगा कि प्रखण्ड के चुरली पंचायत स्थित झाला यादव टोला से बिल्कुल सटे मेची नदी की धार में बरसात के दिनों ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ता था । नदी के काल मे बीते दिनों एक स्थानीय युवक की डूब जाने से मौत भी हो गई थी। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा उक्त धार पर पुल बनाये जाने की मांग लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में बीते वर्ष लोजपा नेता सह पंचायत के सरपंच राजीव पासवान , मो यासीन आदि ने दिल्ली पहुच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांग पत्र सौपकर महानंदा नदी पर पुल निर्माण , पंचायत में एस सी एस टी कोटे के लोगो का विशेष सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सहित मेची नदी पर पुल निर्माण की मांग की गई थी। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने उक्त कार्य कराए जाने का आश्वाशन दिया था । बहरहाल बुधवार की शाम आर डब्लू डी किशनगंज से सर्वे हेतु निजी इंजीनियर मौके पर पहुचे और स्थल का निरीक्षण किया । इस संबंध में आर डब्लू डी के वसीम अकरम ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वे मौके पर पहुचे है। स्थल का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।