सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में लगी आग, कर्मियों ने पाया काबू
किशनगंज सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में आग लगने से अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधक और कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई मरीज या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। आग लगने का कारण...

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज सदर अस्पताल भवन के दूसरा तल्ला स्थित नशामुक्ति वार्ड में आग लगने से अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधक और कर्मियों की सूझबूझ आग पर काबू पाया गया। घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। नशामुक्ति वार्ड में आग लगने की जानकारी तब मिली जब खिड़की के बाहर आग का शोला देखा गया वहीं सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में धुंआ फैलने लगी।सदर अस्पताल में धुंआ फैलने एवं आग की सूचना से सदर अस्पताल में अफरातफरी मच गई।सदर अस्पताल मैनेजर जुले असरफ ने बताया कि आग लगनी की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया।वहीं अस्पताल कर्मियों के सहयोग से अग्निशमन सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया ।उन्होंने बताया किआग लगने की घटना के प्रारंभिक समय में ही आग पर काबू पा लिया। तथा अस्पताल में किसी मरीज या अन्य किसी कोआग से कोई नुकसान नही पहुंचा है।उधर घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दमकल कर्मी दमकल वाहन सहित सदर अस्पताल पहुंची लेकिन दमकल कर्मियों के3पहुंचने से पूर्व आग पर पुरी तरह काबू पा लिया है था।प्राप्त जानकारी अनुसार सदर अस्पताल के बारेनशा मुक्ति वार्ड में लावारिस मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।लावारिस मरीजों में एक विक्षिप्त मरीज भर्ती है ।उस विक्षिप्त मरीज द्वारा आप लगाने की बात बताई जा रही है।सदर अस्पताल मैनेजर जुले असरफ ने बताया कि आग लगने की जानकारी के साथ तुरंत स्थिति को संभाला और सभी आवश्यक सावधानियां बरतीं, जिससे अन्य मरीजों और कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया इस घटना की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने का कारण क्या था।
घट सकती थी बड़ी घटना:
सदर अस्पताल भवन के दूसरे मंजिल पर आग लगने की घटना पर अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मियों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया वरना बड़ी घटना घट सकती थी। जिस वार्ड में आग लगी थी उसमें 5 वेड लगा हुआ था हालांकि वार्ड में कोई मरीज भर्ती नही था।आग फैलने से अन्य बेड तक आग अपने पेट में ले सकता था जहां आग की शोले बाहर की तरफ एवं अंदर वार्ड में भी फैल सकता था और पूरा अस्पताल परिसर धुआंधार होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों के दम घुटने से बड़ी घटना घट सकती थी। अस्पताल प्रबंधक एवं कर्मियों ने अनहोनी की घटना घटने से बचा लिय गौरतलब कि आग लगी घटना शाम का समय होने की वजह से अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या नहीं के बराबर थी अगर यह घटना दिन के समय घटती तो दिन में अस्पताल।के बड़ी भीड़भाड़ रहती है वैसे में अस्पताल में बड़ी घटना घट सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।