अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की समीक्षा बैठक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समीक्षा बैठकअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समीक्षा बैठकअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समीक्षा बैठकअखिल भारतीय विद्या

किशनगंज, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक बुधवार को डेमार्केट मातृ मंदिर परिसर में हुई। बैठक की विधिवत शुरुआत एस एफ डी प्रांत प्रमुख एमपी सिंह एवं विभाग संयोजक अमित मंडल ने दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक में पिछले वर्ष में किए गए कार्यक्रम एवं इस वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई।विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा कि इस वर्ष अभाविप जिले में 20 हजार सदस्य बनाएगी।लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला नगर और महाविद्यालय स्तर पर विस्तार टोली बनानी होगी। जिला संयोजक दीपक चौहान ने कहा कि किशनगंज जिला हमेशा से सांगठनिक गतिविधि में अग्रसर रहा है।बैठक में जिला सह संयोजक सोमु कुमार, जिला सह कोषाध्यक्ष साहिल साहा,श्रीकांत कुमार, सुधीर यादव,उज्वल कुमार,रोहित कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।