वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान घायल
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पियरी में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पियरी में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने एक पीआरडी जवान को रौंद दिया और फरार हो गया। पीआरडी जवान राममूरत राम सड़क पार कर रहे थे। हादसे में उनका पैर टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी, जिससे वो अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे तत्काल सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
विक्रमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राममूरत राम की ड्यूटी सैदपुर क्षेत्र के बड़हरा स्थित स्टेडियम में लगाई गई थी। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे वर्दी में वो ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच वो हाईवे पार करने लगे और तेज रफ्तार चार पहिया वाहन उनको रौंदते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राममूरत का बायां पैर टूटकर सामने से पीछे की तरफ उल्टी दिशा में घूम गया। वह अचेत होकर गिर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।