Shopkeepers Cause Trouble by Burning Garbage on NH 75 in Chakradharpur सड़क के किनारे कचरा में आग लगाने लोगों को हो रही है परेशानी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsShopkeepers Cause Trouble by Burning Garbage on NH 75 in Chakradharpur

सड़क के किनारे कचरा में आग लगाने लोगों को हो रही है परेशानी

चक्रधरपुर नगर पर्षद के क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा एनएच 75 ई पर कचरा जमा कर आग लगाने से लोगों को परेशानी हो रही है। एलआईसी के पास विभिन्न दुकानदारों द्वारा कचरा जलाने से धुएं और दुर्गंध का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 24 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
सड़क के किनारे कचरा में आग लगाने लोगों को हो रही है परेशानी

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर नगर पर्षद के क्षेत्र में एलआईसी के पास दुकानदारों द्वारा रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर कचरा जमा कर उसमें आग लगाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक एलआईसी के पास के मुर्गा दुकानदार, टायर दुकान, फल, होटल सहित अन्य दुकानदारों द्वारा एनएच के किनारे कचरा जमा कर दिया जाता है और उसमें आग लगा दी जाती है। जिससे पूरा ईलाका धुएं से भर जाता है और कचरा में गंदगी जलने से धुएं के साथ दुर्गँद भी होती है। जिस कारण आने जाने वाले राहगीरों के साथ साथ एनएच के किनारे स्थित कृष्णा अपाटमेंट, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित आस पास के दुकानदारों और लोगों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर पर्षद में शिकायत की गई है, लेकिन नगर पर्षद द्वारा कचरा उठाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण दुकानदारों द्वारा आये दिन एनएच के किनारे कचरा जमा कर आग लगा देते है। जिससे आये दिन समस्या उत्पन्न हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।