Prayagraj University Reclaims Glory with UPSC Success Three Alumni Achieve Top Ranks इविवि के तीन पुरनियों को यूपीएससी में मिली सफलता, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj University Reclaims Glory with UPSC Success Three Alumni Achieve Top Ranks

इविवि के तीन पुरनियों को यूपीएससी में मिली सफलता

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पुराना गौरव लौट रहा है, जब तीन छात्रों ने यूपीएससी-2024 में सफलता पाई। शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की, जबकि अनुपम यादव और साकेत सिंह ने क्रमशः 237वीं और 665वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
इविवि के तीन पुरनियों को यूपीएससी में मिली सफलता

प्रयागराज। आईएएस-पीसीएस की फैक्ट्री कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) का दशकों बाद पुराना गौरव लौटता दिख रहा है। इसकी बानगी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी-2024) के रिजल्ट में देखने को मिली। इविवि के तीन पुरा छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। देशभर में ऑल इंडिया रैंक एक पाने वाली टॉपर शक्ति दुबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पुरा छात्रा हैं। अनुपम यादव ने 2012 में बीए में इविवि में दाखिला, इसके बाद 2015 में स्नातक की डिग्री हासिल की। इस बीच वह एएनझा हॉस्टल में रहते थे। उन्होंने यूपीएससी में 237वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, 2022 में बीए की पढ़ाई करने वाले कौशाम्बी के साकेत सिंह को 665वीं रैक मिली है। इविवि प्रशासन ने शक्ति दुबे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रा की उपलब्धि से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। विश्वविद्यालय में हुए बदलावों का असर दिखने लगा है।

विदित हो कि यूपीएससी-2023 में सर सुंदर लाल छात्रावास के अंत:वासी रहे पवन कुमार राणा ने 239वीं रैंक हासिल की थी। वह इलाहाबाद विश्विद्यालय से 2020 में बीए की डिग्री हासिल की थी। इसी प्रकार जीएन झा छात्रावास के अंत:वासी रहे सचिन कुमार को 962वीं रैंक हासिल की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।